Transgenders creates ruckus inside Hospital in Meerut; Watch Video | वनइंडिया हिंदी

2017-05-19 2

A tragic incident reported from Lisadi of Meerut where unidenfied persons shoot Ex-councilor Haji Fako inside his house. He was leader of third gender of the area. After investigation area Police find out that it was because of transgenders occupying the area. It was the long running dispute. Now transgenders protested inside the hospital where Haji Fako is admitted and creates ruckus. Find out the whole issue here in this video.

मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में 2 दिन पहले दिनदहाड़े स्कूटी सवार बदमाशों ने पूर्व पार्षद हाजी फाको को उसके घर में घुसकर गोलियां मारी थी। हाजी फाको इस इलाके में किन्नरों का गुरु था। पुलिस की तफ्तीश में वारदात की वजह इलाके पर किन्नरों के कब्जे को लेकर चल रही रंजिश थी जिसके चलते दो गुटों में लंबे समय से विवाद था। इस विवाद में पहले एक हत्या हो चुकी थी। वहीं एक निजी अस्पताल में भर्ती हाजी फाको की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद उसके समर्थक के नगर में जमकर बवाल किया। मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में घुसे किन्नरों ने वहां मौजूद कीमती सामान, कुर्सी, मेज तक तोड़ डाला और मरीजों के तीमारदारों की भी जमकर पिटाई की। किन्नरों के इस आतंक के सामने वहां मौजूद पुलिस वाले हाथ बांधे खड़े रहे और कानून व्यवस्था का मजाक उड़ता रहा।